Virat Kohli से हुई गलती से मिस्टेक, डालते ही डिलीट कर दी यशस्वी की तारीफ में लगाई इंस्टा स्टोरी
विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की जिसे उन्होंने थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया।
Virat Kohli Instagram Story: यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीते गुरूवार (11 मई) को ईडन गार्डन के मैदान पर 47 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद 98 रनों की पारी खेली। अपने आक्रमक अंदाज से इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है और इस लिस्ट में GOAT प्लेयर विराट कोहली भी शामिल हैं। जी हां, विराट कोहली भी यशस्वी से खूब प्रभावित नज़र आए हैं और उन्होंने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए KKR vs RR मैच के दौरान एक इंस्टा स्टोरी शेयर की। हालांकि इस बीच विराट गलती से मिस्टेक कर बैठे जिसके कारण कुछ ही मिनटों बाद उन्हें अपनी स्टोरी डिलीट करनी पड़ी।
दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ महज 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक था जिससे प्रभावित होकर विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल की तस्वीर शेयर करके एक स्टोरी लगाई। विराट ने लिखा, 'शानदार, हाल फिलहाल में देखी अब तक की सबसे अच्छी बैटिंग। क्या टैलेंट है यशस्वी जायसवाल।'
Trending
जी हां, इसी स्टोरी को विराट ने कुछ ही मिनट बाद डिलीट कर दिया था और फिर उन्होंने दूसरी स्टोरी शेयर करके अपना पुराना मैसेज साझा किया। क्रिकेट फैंस ने विराट की हरकत को पकड़ लिया और अब इस घटना का फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि विराट ने सिर्फ जियो सिनेमा का लोगो हटाने के लिए अपनी स्टोरी को डिलीट किया। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट स्टार स्पोर्ट्स के बैंड एम्बेसडर हैं।
Star Sports ka brand ambassador hai na isley pic.twitter.com/zCqkqlkKv7
— Akshat (@AkshatOM10) May 11, 2023
Contract khatre mein
— Shrutika Gaekwad (@Shrustappen33) May 11, 2023
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि बीते समय में विराट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नज़र आए हैं। हाल ही में कोहली ने ऋद्धिमान साहा (बल्लेबाज़ी) और राशिद खान (कैच) की भी तारीफ करके अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की थी। विराट ने काफी करीब से सभी मुकाबलों पर अपनी नज़रे बनाई हुई हैं और इस सीजन उन्होंने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2023 में कोहली अब तक 11 मैचों में 42 की औसत से कुल 420 रन बना चुके हैं।