Virat Kohli Instagram Story: यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीते गुरूवार (11 मई) को ईडन गार्डन के मैदान पर 47 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद 98 रनों की पारी खेली। अपने आक्रमक अंदाज से इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है और इस लिस्ट में GOAT प्लेयर विराट कोहली भी शामिल हैं। जी हां, विराट कोहली भी यशस्वी से खूब प्रभावित नज़र आए हैं और उन्होंने युवा खिलाड़ी की तारीफ करते हुए KKR vs RR मैच के दौरान एक इंस्टा स्टोरी शेयर की। हालांकि इस बीच विराट गलती से मिस्टेक कर बैठे जिसके कारण कुछ ही मिनटों बाद उन्हें अपनी स्टोरी डिलीट करनी पड़ी।
दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ महज 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक था जिससे प्रभावित होकर विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल की तस्वीर शेयर करके एक स्टोरी लगाई। विराट ने लिखा, 'शानदार, हाल फिलहाल में देखी अब तक की सबसे अच्छी बैटिंग। क्या टैलेंट है यशस्वी जायसवाल।'
