'ये हैं रघु, नुवान और दया' इन 3 को विराट कोहली-शुभमन गिल ने दिया टीम इंडिया के बल्लेबाजों की सफलता क (Image Source: Twitter)
विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत भारत ने रविवार (15 जनवरी) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका को 317 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह रनों के हिसाब से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
कोहली ने अपने वनडे करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए नाबाद 166 रन की पारी खेली, वहीं गिल ने 116 रन बनाए। मैच के बाद कोहली और गिल ने अपनी और अन्य भारतीय बल्लेबाजों की सफलता का श्रेय टीम इंडिया की खास तिकड़ा को दिया।
बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में कोहली और गिल ने भारतीय बल्लेबाजों की सफलता का श्रेय थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु,नुवान और दया को दिया है।