virat kohli surpassed sourav ganguly record of most test century for india ()
29 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में अपने करियर का 17वां टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली के नाम 113 टेस्ट मैचों में 16 शतक दर्ज हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
कोहली ने पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर और वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है। वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में 17 और लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में 17 शतक जड़े हैं।