श्रेयस अय्यर के पतन का कारण बने विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा को दिया था ज्ञान
प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टर के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। शुरुआती सत्र में उन्होंने विराट कोहली के कुछ मूल्यवान सुझावों की मदद से श्रेयस अय्यर को 0 के स्कोर पर आउट किया था।
IND vs LEI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होने वाला है। अंतिम टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार होने और अंग्रेजी परिस्थितियों का अभ्यस्त होने के लिए टीम इंडिया लीसेस्टर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टर की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआती सत्र में गजब की गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शून्य पर आउट किया।
इस विकेट को चटकाने से पहले विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा को सलाह देते हुए देखा गया था। 19वें ओवर की समाप्ति पर विराट कोहली को कृष्णा के साथ बातचीत करते देखा गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। कोहली कृष्णा को गेंदबाजी टिप्स देते हुए दिखे थे।
Trending
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा ने किया श्रेयस अय्यर का शिकार, लेकिन नहीं किया सेलिब्रेट
विराट कोहली से सलाह पाकर जब प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी के लिए लौटे तो उन्होंने आते ही अपने हमवतन श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा फेंकी जा रही 21वें ओवर की पहली ही गेंद पर ड्राइव खेलने के चक्कर में श्रेयस अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर ने कैच लपक लिया था।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) June 23, 2022
बता दें कि इस अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और चेतेश्वर पुजारा लीसेस्टर टीम से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 32 और केएस भरत 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।