आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 12वां मुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ एक ब्रेन फेड घटना घटी। दरअसल, कोहली IND vs PAK मैच के दौरान एक गलती जर्सी पहनकर मैदान पर आ गए थे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, भारतीय टीम की नई जर्सी में कंधों पर भारतीय ध्वज के ट्री-कलर की धारियां लगी हुई हैं। लेकिन विराट मैदान पर जो टी शर्ट पहनकर उतर गए थे, उसमें ऐसा नहीं था। कोहली को मैदान जाकर अपनी गलती का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने इशारा करके सभी को यह बताया। ऐसे में ईशान किशन ने उन्हें मैदान पर रिप्लेस किया और फिर कोहली अपनी टी-शर्ट बदलकर एक बार फिर मैदान पर पहुंचे।
Virat Kohli by mistake comes on the field by wearing the white stripes jersey instead of the tricolour one. pic.twitter.com/sv09MalH3X
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
बात करें अगर भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तो भारत-पाक की राइवलरी काफी पुरानी है। इन मुकाबलों में विराट कोहली की भूमिका टीम के लिए काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली अकसर ही बड़े मैचों में बड़े रन बनाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी कोहली का औसत 55 से ज्यादा का रहा है ऐसे में भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि एक बार फिर विराट बड़ी इनिंग खेलकर भारत को यह मैच जिताए। यह भी बता दें कि विराट कोहली अब तक वर्ल्ड कप 2023 के दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतक ठोक चुके हैं।