टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और कैमरे का वो ही रिश्ता है जो सूर्य और रोशनी का है। विराट कोहली जहां-जहां चलते हैं उनके पीछे-पीछे कैमरा अपने आप ही पहुंच जाता है। इस बीच विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो अपने परिवार यानी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ नजर आ रहे हैं। विराट कोहली का ये वीडियो काफी ज्यादा क्यूट हैं जिसमें विराट बेबी वामिका के साथ नजर आ रहे हैं।
वीडियो में विराट कोहली काली टीशर्ट में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं वहीं अनुष्का शर्मा भी कैप पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो में वामिका का चेहरा नहीं नजर आ रहा है। हालांकि, पापा कोहली के साथ वामिका बड़े ही शान से अपने झूले में बैठी हुई हैं ऐसा मालूम पड़ता है।
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से अपील करते हुए कई बार सुना जा चुका है कि उनकी बेटी वामिका की तस्वीर या वीडियो ना लिया जाए। विराट कोहली हाल ही में पिता बने हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच के दौरान वामिका की तस्वीर और वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
@imVkohli & @AnushkaSharma Spotted in Streets Of London Yesterday #Virushka #ENGvIND pic.twitter.com/W7AK2VHyFm
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) July 12, 2022