IPL 2021: अर्धशतक जमाने के बाद विराट कोहली ने बेटी 'वामिका' के लिए कुछ ऐसे मनाया जश्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 अप्रैल को आईपीएल के 16वें मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली रॉजस्थान रॉयल्स को 10 विकोटों से पटखनी दी। राजस्थान द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी आरसीबी की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 अप्रैल को आईपीएल के 16वें मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 10 विकोटों से पटखनी दी।
राजस्थान द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी आरसीबी की टीम यह मुकाबला 16.3 ओवरों में ही जीत गई। आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 101 रनों का पारी खेली। इसके अलावा टीम के कप्तान विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार 72 रनों बनाए।
Trending
लेकिन कोहली ने अपने अर्धशतक के पूरा होने के बाद जबरदस्त तरीके से उसका जश्न मनाया जो पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा को केंद्र रहा। कोहली ने जैसे ही अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक लगाया वैसे ही उन्होंने इसके जश्न को हाल ही में जन्मी अपनी बेटी वामिका को समर्पित किया। पचासा जड़ने के बाद कोहली ने सबसे पहले ‘किस’ किया और बाद अपने दोनों हाथों को मोड़कर अपनी बेटी के लिए अपने प्यार को जाहिर किया।
बता दें कि कोहली और अनुष्का के घर इसी साल जनवरी के महीने में एक नन्हीं सी परी ने जन्म लिया है। फिलहाल कोहली की बेटी वामिका और अनुष्का दोनों ही आरसीबी मैनेजमेंट के साथ है ओर टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों को अपने करीबी परिवार वालों को साथ ले जाने की अनुमती है।