Cricket Image for ENG vs IND: कोहली का खामोश बल्ला बना क्रिकेट जगत में चर्चा का मुद्दा, आकिब जावेद न (Image Source: Google)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला अभी तक खामोश रहा है जो कि क्रिकेट जगत में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है।
उन्होंने अब तक पांच पारियों में 24.80 की औसत से 124 रन बनाए हैं। विराट कोहली के बल्लेबाजी पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज आकिब जावेद ने अपना विचार साझा किया है। जावेद का मानना है कि इंग्लैंड में संघर्ष करना एशियाई बल्लेबाजों की खासियत है।
जावेद ने पाक टीवी डॉट कॉम के यूटूब चैनल पर कहा, कोहली एक एशियाई खिलाड़ी है, वह ऑस्ट्रेलिया में सफल हो सकते हैं, लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी जगहों पर या कहीं भी जहां गेंद स्विंग या सीम होती है, उनको समस्या होगी। वहा गेंद को दूर से खेलेंगे क्योंकि उनको नियंत्रित आउटस्विंग खेलने में परेशानी होती है।