15 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली या फिर सचिन तेंदुलकर में कौन है बेहतर बल्लेबाज इसको लेकर इमरान खान ने कहा कि सचिन से बेहतर है कोहली क्योंकि मुश्किल हालात में जिस तरह से कोहली बल्लेबाजी करते हैं वो बात सचिन में नहीं थी।
लेकिन कोहली ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते हैं इसका खुलासा कोहली ने बहुत साल पहले ही कर दिया था। जब बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने साल 2012 में एशिया कप में शतक जमाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे किए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने के उपलक्ष्य में मुकेश अंबानी ने सचिन के लिए मुंबई में एक पार्टी का आयोजिन किया था जिसमें बॉलीवुड से लेकर कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे। उस इवेंट में कोहली ने भी शिरकत करी थी। जब कोहली से सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात करी गई थी तो कोहली ने कहा था कि सचिन पाजी के साथ मैदान पर उतरना ही उनके लिए किसी बड़े रिकॉर्ड से कम नहीं है। यहां पढ़ें इमरान खान ने बताया सचिन दबाव में नहीं खेल पाते थे लेकिन कोहली दबाव में बेहतर खेल दिखाते हैं..