Advertisement

जब कोहली ने कहा, सचिन के साथ खेलना ही उनके करियर का सबसे बड़ा कारनामा

15 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली या फिर सचिन तेंदुलकर में कौन है बेहतर बल्लेबाज इसको लेकर इमरान खान ने कहा कि सचिन से बेहतर है कोहली क्योंकि मुश्किल हालात में जिस तरह से कोहली बल्लेबाजी करते हैं वो

Advertisement
जब कोहली ने कहा, सचिन के साथ खेलना ही उनके करियर का सबसे बड़ा कारनामा
जब कोहली ने कहा, सचिन के साथ खेलना ही उनके करियर का सबसे बड़ा कारनामा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 15, 2016 • 03:32 PM

15 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली या फिर सचिन तेंदुलकर में कौन है बेहतर बल्लेबाज इसको लेकर इमरान खान ने कहा कि सचिन से बेहतर है कोहली क्योंकि मुश्किल हालात में जिस तरह से कोहली बल्लेबाजी करते हैं वो बात सचिन में नहीं थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 15, 2016 • 03:32 PM

लेकिन कोहली ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते हैं इसका खुलासा कोहली ने बहुत साल पहले ही कर दिया था। जब बांग्लादेश के खिलाफ सचिन ने साल 2012 में एशिया कप में शतक जमाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे किए थे।

Trending

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक पूरे करने के उपलक्ष्य में मुकेश अंबानी ने सचिन के लिए मुंबई में एक पार्टी का आयोजिन किया था जिसमें बॉलीवुड से लेकर कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे। उस इवेंट में कोहली ने भी शिरकत करी थी। जब कोहली से सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात करी गई थी तो कोहली ने कहा था कि सचिन पाजी के साथ मैदान पर उतरना ही उनके लिए किसी बड़े रिकॉर्ड से कम नहीं है। यहां पढ़ें इमरान खान ने बताया सचिन दबाव में नहीं खेल पाते थे लेकिन कोहली दबाव में बेहतर खेल दिखाते हैं..

आगे कोहली ने कहा था कि सचिन की वजह से ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया था। मुझे याद है कि बचपन में मेरा एक ही ड्रीम था कि मैं सचिन के रियल लाइफ में देख सकूं। इसके अलावा कोहली ने एक बात और कही थी कि सचिन के साथ क्रिकेट खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा कारनामा है। ये भी जानें क्यों कोहली और अनुष्का को बीच सड़क पर अपने कार से उतरना पड़ा

आपको बता दें कि इस इवेंट में जब तेंदुलकर से पुछा गया था कि आपका रिकॉर्ड वर्तमान में कौन से क्रिकेटर तोड़ पाएंगे इसके जबाव में तेंदुलकर ने कहा था कोहली और रोहित शर्मा मेरे नजर में मेरे रिकॉर्ड को तोड़ पाने की क्षमका रखते हैं। हरभज सिंह ने धोनी को किस बात की दी शबासी

यहां देखें कैसे कोहली ने सचिन के बारे में कहा सचिन के साथ क्रिकेट खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा कारनामा है.

.

Advertisement

TAGS
Advertisement