Advertisement

'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच सिर्फ दो दिनों में खत्म हो गया जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने एक तीखा ट्वीट किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 05, 2024 • 10:51 AM
'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार'
'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार' (Image Source: Google)
Advertisement

भारत ने बीते गुरुवार को केपटाउन टेस्ट साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) को 7 विकेट से हराकर जीत लिया है और इसी के साथ अब ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हो चुकी है। खास बात ये है कि केपटाउन टेस्ट सिर्फ 107 ओवर (642 गेंदों) में ही समाप्त हो गया और वो अब इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट बन चुका है। यही वजह है अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय पिचों पर सवाल करने वाले विदेशी पूर्व खिलाड़ियों और पत्रकारों को घेरा है।

दरअसल, केपटाउन टेस्ट पूरा होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट से एक तीखा ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार। 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म। ये साबित करता है कि भारत की तेज गेंदबाज़ी बेहद घातक है। बुमराह और सिराज का खेल शानदार था। साल 2024 की ये बेहतरीन शुरुआत थी।'

Trending


आपको बता दें कि बीते समय में जब-जब भारत या एशिया में खेले गए टेस्ट मैच तीन या चार दिनों में खत्म हुए हैं तब-तब विदेशी खिलाड़ी और पत्रकारों के द्वारा वहां की पिचों की खूब बुराई की गई है। हालांकि अब जब केपटाउन टेस्ट 2 दिन से भी कम समय में खत्म हुआ तब ऐसा देखने को नहीं मिला। यही वजह है सहवाग ने अपने एक्स अकाउंट से ये ट्वीट करके अपना बयान दिया है।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केपटाउन टेस्ट इतिहास में अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच बन गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 1932 में हुआ टेस्ट मैच 656 गेंदों तक चला था। बात करें अगर भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तो भारत ने दूसरे टेस्ट को सात विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। गौरतलब है कि पहली बार केपटाउन के मैदान पर कोई एशियाई टीम टेस्ट मैच जीती है।


Cricket Scorecard

Advertisement