Advertisement

WATCH: 'तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं', सहवाग ने अकरम, अख्तर और यूनिस को लाइव में दी वॉर्निंग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर से अपने अनोखे अंदाज से महफिल लूट ली है। उनका एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 10, 2024 • 15:22 PM
WATCH: 'तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं', सहवाग ने अकरम, अख्तर और यूनिस को लाइव में दी वॉर्निंग
WATCH: 'तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं', सहवाग ने अकरम, अख्तर और यूनिस को लाइव में दी वॉर्निंग (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रिटायरमेंट से पहले अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाया करते थे लेकिन रिटायरमेंट के बाद वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। सहवाग अपने समय में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते थे और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है लेकिन पिचन पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर।

इस समय सहवाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ वकार यूनिस, वसीम अकरम, शोएब अख्तर और हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं।ये पांचों क्रिकेटर ILT20 में कमेंटरी पैनल का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर इन पांचों का एक वीडियो रिलीज किया गया, जो इस समय काफी वायरल हो रहा है।

Trending


इस वीडियो की शुरुआत एंकर आती हैं और उसके बाद वीरेंद्र सहवाग और फिर शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनिस और हरभजन सिंह आते हैं। ये सभी अपने खेल के दिनों की तरह ही यहां भी मज़ाक करते हैं। पाकिस्तान की तेज गेंदबाज तिकड़ी जब सहवाग के साथ मजाक करने की कोशिश करती है तो सहवाग भी अपने जवाब से मेला लूट लेते हैं। सहवाग इन तीनों को कहते हैं, "तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं।" सहवाग का ये जवाब फैंस को बहुत पसंद आता है। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ILT20 On Zee (@ilt20onzee)

Also Read: Live Score

वहीं, सहवाग अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने एक रिपोर्ट सामने आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर कटाक्ष भी किया था। ऐसी खबर आई थी कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर अपना खुद का शेफ भारत लाएगी। जिस पर सहवाग ने मज़े लेते हुए कहा कि आईपीएल में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड का भारत दौरा इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है। ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो 25 जनवरी से शुरू होगी और अंतिम मैच मार्च में खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement