OMG: इस बार सहवाग ने भारत सरकार के सामने रखी है ये बड़ी चुनौती
20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ महिला कुश्ती में साक्षी मलिक ने भारत को रियो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतया तो वहीं दूसरी ओर बैमिंटन में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया। हर
20 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक तरफ महिला कुश्ती में साक्षी मलिक ने भारत को रियो ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतया तो वहीं दूसरी ओर बैमिंटन में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया। हर तरफ इन महिला खिलाड़ियों की वाह- वाही हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने मानी हार, कोहली, डिविलियर्स और धोनी के आगे बाकी सब पानी कम है
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इन खिलाड़ियों की जमाकर तारीफ और हौसला अफजाई की है। पूरे रियो टूर्नामेंट में सहवाग ने सभी खिलाड़ियों को सपोर्ट किया यहां तक की जब शोभा डे ने ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों पर ट्वीटर के जरीए आलोचना की तो सहवाग ने शोभा डे को भी अपने ट्वीट के जरीए लताड़ा था। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड
Trending
यूं तो सहवाग ने अपने ट्वीट के जरीए इन खिलाड़ियों को सपोर्ट करने में कई कमी नहीं छोड़ी है। मेडल जीतने के बाद दोनों महिला खिलाड़ियों पर इनाम की बारिश हो रही है। तो ऐसे में सहवाग ने भारत सरकार के सामने एक गुजारिश की है। सहवाग ने ट्वीट के जरीए लिखा है कि - मेरे इस ट्वीट से सहमत हैं तो रिट्विट करें- भारत के इन खिलाड़ियों को मेडन लाने के उपलक्ष्य में मिलने वाली प्राईज मनी से टेक्स में छुट देनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने अपने देश का नाम वर्ल्ड मैप पर रौशन करने के लिए बड़ा ही शानदार काम किया है। विराट कोहली का खुलासा, कहा इस गेंदबाज से मुझे लगता है डर
आपको बता दें कि जब भारत की जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने रियो के फाइनल में कमाल करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था तो सहवाग ने माननीय प्रधानमंत्री को एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए लिखा था कि इन महिला खिलाड़ियों के नाम पर ट्रेन का नाम या फिर प्लेन का नाम रखकर इन खिलाड़ियों का सम्मान किया जाए। हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए
यहां देखिए ट्वीट
RT if you agree that the Tax that is deducted from prize money given to our athletes by government should be waived off (who won us glory)
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 20, 2016