Advertisement
Advertisement
Advertisement

वीरेंद्र सहवाग हुए इस अफगानी बल्लेबाज के फैन, कहा- 'IPL कॉन्ट्रैक्ट अब ज्यादा दूर नहीं'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने के बहुत करीब हैं। 28 वर्षीय नजीबुल्लाह इस टी-20 वर्ल्ड कप अफगानिस्तान...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 08, 2021 • 11:57 AM
Virender Sehwag praises Najibullah Zadran for his half-century against New Zealand
Virender Sehwag praises Najibullah Zadran for his half-century against New Zealand (Image Source: Twitter)
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने के बहुत करीब हैं। 28 वर्षीय नजीबुल्लाह इस टी-20 वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के टॉप रन स्कोरर रहे, उन्होंने 34.40 की औसत और 135.43 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए।

नजीबुल्लाह ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और 48 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी अफगानिस्तान को जीत दिलाने में नाकाम रही, क्योंकि टीम के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। 

Trending


सहवाग ने क्रिकबज लाइव पर बातचीत करते हुए कहा, “ मैं नजीबुल्लाह के साथ टी-20 लीग में खेला हैं, इसलिए मैं उनसे ऐसी पारी की उम्मीद कर रहा था। वह तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए और मुझे लगता है कि अब आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट उनसे ज्यादा दूर नहीं है।”

सहवाग ने आगे कहा, “ ऐसा लगा कि अफगानिस्तान के बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले नजीबुल्लाह बिल्कुल अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर की स्पिन जोड़ी के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाज की। यहां तक कि जिमी नीशम के पहले ही ओवर में दो बाउंड्रीज भी लगाईं।”

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गौरतलब है कि नजीबुल्लाह के शानदार अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली।


Cricket Scorecard

Advertisement