IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आलम ये है कि पांच बार ये टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम सीजन में अपने 13 मैच खेलने के बाद महज़ 4 जीत के साथ 9वें पायदान पर है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि टीम के खराब प्रदर्शन का कारण टीम के बड़े खिलाड़ियों का खराब सीजन रहा है जिस वजह से उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने ये भविष्यवाणी कर दी है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और ये खिलाड़ी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या नहीं होंगे। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ' मुंबई की टीम में बड़े नामों को देखिए, लेकिन जीतने के लिए उन सभी को प्रदर्शन करना होगा। रोहित ने एक शतक बनाया और उसमें भी टीम हारी। बाकी मैचों में उन्होंने क्या प्रदर्शन किया?'
ये भी पढ़ें: क्या Chepauk में एमएस धोनी ने खेल लिया है अपना आखिरी IPL मैच? सुरेश रैना बोले- 'Definitely Not'