'वो 2-3 मैच के बाद खिलाड़ियों को ड्रॉप करता था', डु प्लेसिस की तारीफ करते हुए सहवाग ने विराट पर साधा निशाना
वीरेंद्र सहवाग फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी से काफी खुश हैं क्योंकि उन्होंने विराट के तरह प्लेइंग इलेवन में काफी ज्यादा बदलाव नहीं किए।
आईपीएल 2022 में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय कर लिया है। आज यानि बुधवार (25 मई) को आरसीबी का मुकाबला पहले एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है जिसके लिए दोनों ही टीम तैयार नज़र आ रही है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी से काफी खुश नज़र आ रहे है और उन्होंने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आढ़े हाथ भी लिया है।
वीरेंद्र सहवाग ने सीज़न में बैंगलोर की सफलता का श्रेय कप्तान फाफ और कोच संजय बांगर को दिया। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी पर भी बात की और कहा कि वह अपनी कप्तानी में काफी ज्यादा बदलाव करते थे, जो कि डु प्लेसिस की कप्तानी में इस सीज़न देखने को नहीं मिली है।
Trending
सहवाग बोले, 'नए कोच संजय बांगर और नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस के आने से आरसीबी के सोचने का तरीका बदला है। हमने देखा कि कैसे विराट 2-3 मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर उन्हें ड्रॉप कर दिया करते थे। लेकिन बांगर और डु प्लेसिस ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए। सिर्फ पाटिदार को अनुज रावत की जगह लाया गया। इसके अलावा मुझे नहीं लगता टीम में खराब प्रदर्शन के कारण कोई चेंज हुआ है।'
नवाब ऑफ नजफगढ़ के नाम से प्रसिद्ध वीरू ने आगे कहा कि अगर इस सीज़न फाफ की जगह किसी भारतीय खिलाड़ियों को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाता तो उसे प्रेशर में विराट कोहली की सलाह माननी ही पड़ती। लेकिन फाफ डु प्लेसिस के आने से ऐसा नहीं हुआ है। बांगर भी विराट के साथ काम कर चुके हैं इसलिए वह उनसे बातचीत कर सकता है।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि आज का एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी और लखनऊ दोनों ही टीमों के लिए काफी जरुरी होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम यहां मैच गंवाएगी उसे सीधा अपने बैग पैक करके घर लौटना होगा।
ये भी पढ़े: No Ball पर गिरा विकेट, फिर वाइड गेंद पर बल्लेबाज़ हुआ आउट; यश दयाल की आखिरी गेंद पर दिखा लाइव ड्रामा