सहवाग के तरकश से निकले तीर ने उड़ाई सचिन की नींद, क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान ()
5 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) > अपने वन लाइनर के लिए प्रचलित हो चुके सहवाग ने अपने ट्वीट इस एक बार फिर खलबली मचा दी है। इस बार सहवाग ने अपने गुरू सचिन तेंदुलकर को लेकर एक मजाकिया ट्विट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।
IN PICS: देखिए हरभजन सिंह की इकलौती साली से, अदाएं ऐसी की आप खो जाएगें
हुआ ये है कि सचिन ने भारत की कोलकाता टेस्ट मैच में जीत के बाद अपने ट्वीटर पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया जिसके बाद सहवाग ने अपने ही ढ़ंग से सचिन पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है..
PHOTOS: नवोजत सिंह सिद्धू की बेटी स्वर्ग लोक की अप्सरा से कम नहीं, देखिए फोटो
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओ गॉड जी कभी - कभी हम जैसे कमेंटेटर के लिए ट्वीट कर दिया करो, जिससे हम जैसे कमेंटेटरों की हौसला बढ़ सके..