भारत के करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ताजा टी-20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं जबकि श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को अपदस्थ कर नए नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। हसरंगा के उत्थान का मतलब है कि राशिद की गेंदबाजी में शीर्ष स्थान पर जगह थोड़े समय ही रह पायी। राशिद ने टी-20 वर्ल्ड कप में जोरदार शुरूआत के बाद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को शीर्ष स्थान से हटा दिया था।
श्रीलंका के स्पिनर ने अपनी टीम के वर्ल्ड कप अभियान में 15 विकेट लिए जो सुपर 12 चरण की समाप्ति तक किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा थे। उन्होंने फिर से नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली जो आखिरी बार उनके पास नवम्बर 2021 में थी।
हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3/13 और इंग्लैंड के खिलाफ 2/23 के आंकड़े दर्ज किये। हसरंगा ने 52 मैचों में 14.48 के औसत और 6.67 की इकोनॉमी से 86 विकेट लिए हैं। आलराउंडर रैंकिंग में वह आठवें स्थान पर हैं।