Advertisement
Advertisement
Advertisement

वकार यूनुस ने वसीम अकरम के बारे खोला ये भयानंक राज, जानकर होश उड़ जाएगें

7 अगस्त, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस ने बयान दिया है कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम के साथ नहीं बनती थी। एक क्रिकेट के बेवसाइट पर बात करते हुए

Advertisement
वकार यूनुस ने वसीम अकरम के बारे खोला ये भयानंक राज
वकार यूनुस ने वसीम अकरम के बारे खोला ये भयानंक राज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 07, 2016 • 08:44 PM

7 अगस्त, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस ने बयान दिया है कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान स्विंग के सुल्तान वसीम अकरम के साथ नहीं बनती थी। एक क्रिकेट के बेवसाइट पर बात करते हुए वकार यूनिस ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि “हां , मेरे और वसीम अकरम के साथ कुछ मतभेद जरूर थे। लेकिन उन दिनों पाकिस्तान टीम में भी ऐसे ही मतभेद चले आ रहे थे। लेकिन मुझे इसका बेहद ही अफसोस है क्योंकि हमारे बीच संबंध अच्छे नहीं होने के कारण पाकिस्तान टीम के परफॉर्मेंस पर भी काफी असर पड़ा था। क्रिस गेल का यह साथी खिलाड़ी बड़े हादसे का हुआ शिकार">सीपीएल मैच के दौरान क्रिस गेल का यह साथी खिलाड़ी बड़े हादसे का हुआ शिकार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 07, 2016 • 08:44 PM

लेकिन यदि आप देखेंगे तो मैदान पर हमारे बीच सबकुछ ठिक रहा है। हम दोनों जब भी मैदान पर उतरते थे तो अपने बीच के खटास को मैच के दौरान आड़े नहीं आने देते थे।  मैच के दौरान हमारा मकसद एक दूसरे से अच्छा खेल दिखाना होता था और ज्यादा विकेट चटकाने की कोशिश रहती थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 टीम के साथ एक ही वक्त में 2 सीरीज खेलेगी

Trending

लेकिन उस दौर में हम काफी युवा थे और काफी चीजों का नहीं पता होता था। यदि आप मुझे पुंछेगें तो मुझे इन सभी बातों पर हंसी आती है। अब हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं रही है। हम अब काफी समझदार हो गए हैं लेकिन मैं उस समय के लिए थोड़ा जरुर सोचता हूं कि ये गलत था। केन विलियमसन का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया था

इसके अलावा वकार ने ये भी कहा कि मेरे लिए वसीम भाई हमेशा से मेरे बड़े भाई की तरह हैं। वकार ने कहा कि उन्होनें हमेशा मुझे ऑफ द फिल्ड या फिर मैदान पर काफी सपोर्ट किया है। इसके अलावा वकार यूनुस ने पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट को लेकर बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास क्रिकेट काफी नीचे चला गया है। इसमें सुधार की जरुरत है।  हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं लेकिन जिस हालत में पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों चल रहा है वो बेहद ही चिंता का विषय है। इसमें जल्द से जल्द सुधार होवने की जरूरत है।

Advertisement

TAGS
Advertisement