Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO पहले वनडे के दौरान मैदान पर गिरी पतंग, वॉर्नर ने पतंग की डोर पकड़कर अंपायर को थमाई !

14 जनवरी। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मंगलवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर रोक दिया। एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 14, 2020 • 17:46 PM
VIDEO पहले वनडे के दौरान मैदान पर गिरी पतंग, वॉर्नर ने पतंग  की डोर पकड़कर अंपायर को थमाई ! Images
VIDEO पहले वनडे के दौरान मैदान पर गिरी पतंग, वॉर्नर ने पतंग की डोर पकड़कर अंपायर को थमाई ! Images (twitter)
Advertisement

14 जनवरी। आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मंगलवार कोहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर रोक दिया। एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने अपना काम किया लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा।

शिखर धवन ने 74 और लोकेश राहुल ने 47 रनों की पारी खेली। बाकी का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन रन बनाए।

Trending


आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस तथा केन रिचर्डसन ने दो-दो और एडम जाम्पा तथा एश्टन अगर ने एक-एक विकेट लिया।

इसके साथ - साथ आपको बता दें कि भारतीय पारी के दौरान मैदान पर पतंग भी आ गिरा जिसके कारण कुछ पल के लिए मैच को रोका गया। गौरतलब है कि पूरे भारत में आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति पर्व में पतंग उड़ाने का चलन है।

ऐसे में किसी की पतंग लाइव मैच के दौरान वानखड़े में आ गिरी जिसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर ने पकड़ा और अंपायर को थमा दिया। 


Cricket Scorecard

Advertisement