India vs West Indies 2nd Test: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के एलिक एथेनेज को शानदार तरीके से बोल्ड किया। ऑफ स्टंप उखाड़ने वाली इस गेंद ने एथेनेज समेत दर्शकों को भी हैरान कर दिया। यह सुंदर की मैच में पहली सफलता रही।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने अपने गेंदबाजी स्किल का शानदार नमूना पेश किया। सुंदर ने वेस्टइंडीज के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ एलिक एथेनेज को एक क्लासिक ऑफ-स्पिन डिलीवरी पर बोल्ड कर दिया।
15वें ओवर में सुंदर ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए गेंद को एंगल के साथ अंदर लाया। एथेनेज ने आगे बढ़कर डिफेंस खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पिच होकर हल्का सा बाहर निकली और उनके बल्ले को चकमा देते हुए सीधा ऑफ स्टंप उखाड़ गई। इस पर एथेनेज का चेहरा सब कुछ बयां कर गया, वो हैरान थे, क्योंकि उन्होंने कोई बड़ी गलती नहीं की थी, फिर भी विकेट गंवाना पड़ा।