आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर एक बड़े उलटफेर को अंजाम दे दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना हो रही है और कई पूर्व क्रिकेटर्स अपने कप्तान और खिलाड़ियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज़ गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तानी टीम पर जमकर भड़ास निकाली है।
वसीम अकरम ने आगे आकर टीम की आलोचना की और उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए। अकरम ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के शो में कहा, "आज ये शर्मनाक था। सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना बहुत बड़ी बात है। गीली पिच हो या नहीं, फील्डिंग और फिटनेस के स्तर को देखें। हम पिछले 3 हफ्तों से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों ने पिछले दो सालों में फिटनेस टेस्ट नहीं कराया है। अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं, तो उनके चेहरे उतर जाएंगे। ऐसा लगता है कि ये लोग हर रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं।.क्या फिटनेस टेस्ट नहीं होने चाहिए?"
इसके अलावा, अकरम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की औसत दर्जे की फील्डिंग को भी जिम्मेदार ठहराया। अकरम ने कहा कि खिलाड़ी अपने देश के लिए खेल रहे हैं और इसके लिए उन्हें अच्छे पैसे भी मिल रहे हैं, इसलिए फिटनेस को बनाए रखने के लिए कुछ मानदंड या स्तर होना चाहिए। अकरम ने कहा, "पेशेवर रूप से आप लोग भुगतान कर रहे हैं, अपने देश के लिए खेल रहे हैं। एक निश्चित मानदंड होना चाहिए। मिस्बाह, जब वो कोच थे, उनके पास वो मानदंड थे। खिलाड़ी उनसे नफरत करते थे लेकिन ये काम कर गया। फील्डिंग पूरी तरह से फिटनेस के बारे में है और यहीं हमारी कमी है।"