पाकिस्तानी टीम से वसीम अकरम की अपील जीतो नहीं तो स्वदेश लौटो
पाकिस्तान की हार पर निराशा जताते हुए दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी टीम से कहा कि उन्हें वर्ल्ड कप में अगला
क्राइस्टचर्च, 22 फरवरी (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान की हार पर निराशा जताते हुए दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपनी टीम से कहा कि उन्हें वर्ल्ड कप में अगला मैच हर हाल में जीतना होगा,या फिर स्वदेश लौटने की तैयारी करनी होगी।
पाकिस्तान की टूर्नामेंट में बेहद खराब शुरुआत रही है। उसे पहले मैच में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों 76 रन की हार झेलनी पड़ी थी जबकि अगले मैच में वेस्टइंडीज ने उसे 150 रन से करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान को पूल बी में अगला मैच एक मार्च को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है।
Trending
अकरम ने कहा, मुझे विश्वास है कि वे जीत सकते हैं लेकिन यदि वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें जल्दी स्वदेश लौटना होगा। उन्होंने कहा, उन्हें उन लोगों की भावनाओं का अहसास होना चाहिए जो मैच देखने के लिये हजारों की संख्या में स्वदेश से यहां पहुंचे हैं।
अकरम ने पांच गेंदबाजों को नहीं उतारने के लिये टीम प्रबंधन और कप्तान मिसबाह उल हक की आलोचना की। उन्होंने कहा, मैं पिछले कई महीनों से कह रहा हूं लेकिन वे चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं और अपने मजबूत पक्ष को कमजोर कर रहे हैं। हम अतिरिक्त बल्लेबाज खिला रहे हैं और फिर भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे पाकिस्तान का संकट बढ़ रहा है। उन्हें जल्द ही टीम पुनर्गठित करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को भारत के साथ हार जाने के बाद पाकिस्तान प्रशंसको ने गुस्से में आकर टीवी सेट तोड़ डाले थे। इसके बाद कैरेबियाई टीम के हाथों अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को मिली 150 रनों से करारी हार से नाराज पाकिस्तानी प्रशंसकों ने दक्षिण पूर्वी प्रांत मुल्तान में पाकिस्तानी टीम का जनाजा निकाला।