पाकिस्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट को कई नायाब हीरे दिये हैं। इन्हीं में से एक हैं शोएब अख्तर। शोएब की रफ्तार और अग्रेशन उनका सबसे बड़ा हथियार थी। साल 1999 में भारत के खिलाफ उन्होंने एशियन टेस्ट चैंपियनशीप में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी। इस मुकाबले में शोएब ने पहली इनिंग में 71 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, जिनमें राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का विकेट भी शामिल था। लेकिन अब 23 साल बाद इस मुकाबले से जुड़ा एक किस्सा शोएब अख्तर ने याद किया है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम पर वीरेंद्र सहवाग के साथ बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने 1999 के टेस्ट मैच को याद किया। वह बोले, 'द्रविड़ एक कम्पलीट प्लेयर थे। उसका डिफेंस ही अटैक का प्लान होता था। वो फ्रंट फुट पर आकर बॉल छोड़ देता था। जब उस मैच में बॉल रिवरस होना शुरू हुआ तब वसीम भाई ने कहा एक सरप्राइज बॉल फेंकने की कोशिश कर जो द्रविड़ के पैरों के बीच से निकले। मैंने कहा उसके लिए मुझे एक्सट्रा पेस निकलना होगा। द्रविड़ का माइंड सेट वही था। उसने बॉल को डिफेंड किया, लेकिन जब रिवरस स्वींग होना शुरू हुआ तब हम उसे बीट कर सके।'
इस दौरान शोएब अख्तर ने मुकाबले में सचिन तेंदुलकर के खिलास क्या प्लान बनाया गया था उसे भी साझा किया और खुलासा करते हुए बताया कि वसीम अकरम ने गेंद फेंकने से पहले उनसे क्या कहा। वह बोले, 'वसीम भाई ने कहा, जब सचिन बैट करने आए उन्हें ऐसी बॉल फेंकना जो विकेट पर खत्म हो। सलिम मलिक ने कहा बॉल वाइड आउट साइड ऑफ से करना। अजहर महमूद बोले कि चौथी स्टंप से गेंद फेको। जब मैं बॉल डालने के लिए पहुंचा। तब वसीम भाई की आवाज आई बॉल ओर वाइड से करो.ऑफ स्टंप की दूसरी स्टंप से यानि पांचवीं स्टंप से ताकि वह खत्म मिडिल स्टंप पर हो। अगर तूने ऐसा नहीं किया तो वो अगले पांच सेशन हमें पिटेगा।'