Cricket Image for वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए की प्लेइंग XI की घोषणा,हार्दिक पा (Indian Cricket Team, Photo Credit: Twitter)
भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI चुनी है। कोरोनावायरस महामारी के बाद भारत में होने वाला यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला होगा।
जाफर ने ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दो टेस्ट में भारतीय पारी की शुरूआत की थी। अपनी इस टीम में उन्होंने मयंक अग्रवाल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया है।
मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे को रखा है। वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है।