वसीम जाफर ने चुने 2 सबसे कठिन गेंदबाज, जिनके खिलाफ वह अपने क्रिकेटर करियर में खेले (Image Source: Twitter)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक बेस्ट तेज गेंदबाज और एक बेस्ट स्पिनर चुना है, जिसके खिलाफ वह खेले हैं। जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फैन के सवाल के जवाब में यह खुलासा किया।
जाफर ने बताया कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न वो दो बेस्ट गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ वह खेले हैं।
Dale Steyn. Shane Warne. https://t.co/Om2bxwhD6l
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 11, 2024
जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट की 58 पारियों में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा दो वनडे खेले हैं, जिसमें 10 रन उनके नाम दर्ज हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। 260 फर्स्ट क्लास मैच की 421 पारियों में 19410 बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं।