WATCH: 3 आयरिश खिलाड़ियों ने मिलकर बचाया 1 रन, फिर आखिरी बॉल पर 1 रन से जीती आयरलैंड (Image Source: Google)
आयरलैंड, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच 6 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया था। इस मैच में तीन आयरिश खिलाड़ियों ने नीदरलैंड्स की पारी के शुरुआती ओवर में एक रन बचाया था जो कि मैच के आखिरी में जीत का अंतर बना और आयरिश टीम ने 1 रन से मुकाबला जीता।
3 आयरिश खिलाड़ियों ने मिलकर बचाया 1 रन
ये घटना नीदरलैंड्स की इनिंग के पहले ओवर में देखने को मिला। ये ओवर आयरिश टीम के लिए मार्क अडायर कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल पर माइकल लेविट ने कवर्स की तरफ कट शॉट खेला था।