Advertisement

WATCH: 3 आयरिश खिलाड़ियों ने मिलकर बचाया 1 रन, फिर आखिरी बॉल पर 1 रन से जीती आयरलैंड

क्रिकेट के मैच में एक-एक रन मायने रखता है और ऐसा ही आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिला।

Advertisement
WATCH: 3 आयरिश खिलाड़ियों ने मिलकर बचाया 1 रन, फिर आखिरी बॉल पर 1 रन से जीती आयरलैंड
WATCH: 3 आयरिश खिलाड़ियों ने मिलकर बचाया 1 रन, फिर आखिरी बॉल पर 1 रन से जीती आयरलैंड (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 20, 2024 • 04:03 PM

आयरलैंड, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच 6 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला आयरलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया था। इस मैच में तीन आयरिश खिलाड़ियों ने नीदरलैंड्स की पारी के शुरुआती ओवर में एक रन बचाया था जो कि मैच के आखिरी में जीत का अंतर बना और आयरिश टीम ने 1 रन से मुकाबला जीता।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 20, 2024 • 04:03 PM

3 आयरिश खिलाड़ियों ने मिलकर बचाया 1 रन

Trending

ये घटना नीदरलैंड्स की इनिंग के पहले ओवर में देखने को मिला। ये ओवर आयरिश टीम के लिए मार्क अडायर कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल पर माइकल लेविट ने कवर्स की तरफ कट शॉट खेला था।

यहां ये बॉल तेजी से बाउंड्री की तरफ गई और इसके बीच आयरलैंड के एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों ने दौड़ लगा दी। इन्हीं में से एक आयरिश खिलाड़ी ने सबसे पहले डाइव मारकर बॉल को बाउंड्री के बाहर जाने से रोका और फिर दूसरे ने भी गेंद को बाउंड्री से टकराने से बचाया। इसी बीच आयरलैंड के तीसरे खिलाड़ी ने गेंद को पकड़कर सीधा बॉलर की तरफ बॉल थ्रो किया और टीम के लिए एक रन बचाया।

ये भी पढ़ें: Celebration ऐसी जैसी ट्रॉफी जीत ली हो! Ambati Rayudu ने लाइव शो पर किया आरसीबी को Troll

Also Read: Live Score

खास बात ये है कि भले ही यहां आयरिश टीम के तीन खिलाड़ी मिलकर सिर्फ एक रन ही बचा पाए हो, लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर ये ही एक रन जीत और हार का अंतर बनकर सामने आया। दरअसल, आयरलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 149 रन ही बना पाई और ये मैच 1 रन से हार गई।

Advertisement

Advertisement