भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में बीते रविवार (14 जनवरी) को खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इसी बीच मैदान पर एक विराट फैन नजर आया जिसने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के पैर छुए और फिर उन्हें गले से लगा लिया।
विराट कोहली लंबे समय के बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल रहे थे। ऐसे में उन्हें मैदान पर देखकर सभी विराट फैंस भावुक थे। कोहली ने यहां 16 गेंदों पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच जब वो अफगानिस्तान की बैटिंग के दौरान फील्डिंग कर रहे थे तब एक फैन ने अचानक उन्हें बाउंड्री पर फील्डिंग करता देख मैदान के अंदर छलांग लगा दी और दौड़कर सीधा कोहली के पास पहुंच गए।
The moment when a fan touched Virat Kohli's feet and hugged him.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2024
- King Kohli, the crowd favourite. pic.twitter.com/NfShGwtF8I
ये फैन विराट कोहली को पास से देखकर बेहद भावुक हो गया और कोहली ने भी बिना सोच विचार किये उन्हें अपने गले से लगाया। ये भी जान लीजिए कि इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक्शन लिया और वो फैन को उठाकर वहां से लेकर गए। हालांकि ये घटना ऐसी पहली घटना नहीं है जब किसी खिलाड़ी से मिलने के लिए फैन ने ऐसी हरकत की हो। कई बार ऐसे नज़ारें देखने को मिले हैं।