PAK vs ENG 1st Test: मुल्तान टेस्ट में फुस्स हुए Ollie Pope, आमेर जमाल ने पकड़ा बेहद बवाल कैच; देखें VIDEO
मुल्तान टेस्ट में इंग्लिश कैप्टन ओली पोप शून्य पर आउट हुए। नसीम शाह की बॉल पर ओली पोप का हरतअंगेज कैच आमेर जमाल ने पकड़ा।
Aamir Jamal Catch Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कैप्टन ओली पोप (Ollie Pope) टीम की पहली इनिंग में बुरी तरह फ्लॉप हुए। वो बिना खाता खोले आउट हुए और इस दौरान आमेल जमाल (Aamir Jamal) ने उनका बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आमेर जमाल का ये कैच इंग्लिश की इनिंग के दूसरे ही ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए ये ओवर नसीम शाह करने आए थे। उन्होंने हार्ड लेंथ पर बॉल डिलीवर किया था जिसके बाद पोप ने बैकफुट से पुल शॉट खेला। इंग्लिश कैप्टन के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा मिड विकेट की तरफ गई जहां आमेर जमाल तैनात थे।
Trending
उन्होंने गेंद को हवा में देखकर एक गज़ब की कूद लगाई और इसी बीच हवा में एक हाथ से बवाल कैच लपक लिया। आमेर का ये कैच देखकर ओली पोप भी दंग रह गए और उनके चेहरे पर हैरानी नज़र आई। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
UNBELIEVABLE CATCH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 8, 2024
Aamir Jamal pucks it out of thin air to send back the England captain #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/MY3vsto4St
आपको बता दें कि मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान ने रनों का अंबार लगाया है। मेजमान टीम ने अपनी पहली इनिंग में 149 ओवर खेलकर 556 रन ठोके। इस दौरान अब्दुल्ला शफीक (102), शान मसूद (151), और सलमान अली आगा (104) ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सऊद शकील ने भी 177 बॉल का सामना करके 82 रन बनाए, लेकिन वो यहां अपने शतक से चूक गए।
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकपीर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।