Watch Ab De Villiers sensational Knock in the RCB practice match (Image Source: Google)
आईपीएल शुरू होने से पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आपस में ही एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस दौरान दो टीमें बनी आरसीबी ए और आरसीबी बी।
आरसीबी ए के कप्तान हर्षल पटेल थे और आरसीबी बी की कमान देवदत्त पडिक्कल को मिली। आरसीबी ए ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टीम के लिए साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने सबसे ज्यादा 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 7 चौके और 10 छक्के निकले।
इसके अलावा विस्फोटक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 43 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।