एबी डीविलियर्स ()
15 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पिछले दिनों मिस्टर 360 ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए टी- 20 क्रिकेट करियर में सबसे तेज पचासा ठोक दिया। एबी ने केवल 19 गेंद पर 50 रन ठोक डाले थे। एबी डीविलियर्स ने यह कमाल सुपरस्पोर्ट पार्क में जमाया था।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
सुपरस्पोर्ट पार्क में एबी ने राम स्लैम टी -20 चैलेंज में टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए हाइवेल्ट लायंस के खिलाफ ऐसी कमाल की पारी खेली थी। एबी के साथ दूसरे छोर पर एल्बी मॉर्कल भी हाइवेल्ट लायंस के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दिखे थे।