Abhinav Manohar Hit Wicket Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 41वें मुकाबले में बीते बुधवार, 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए दाएं हाथ के विस्फोटक बैटर अभिनव मनोहर (Abhivan Manohar) ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए 37 बॉल पर 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि इसके बाद लाइव मैच के दौरान एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसमे अभिनव ने मानो अपना विकेट विपक्षी बॉलर ट्रेंट बोल्ट को गिफ्ट ही कर दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। MI के लिए ये ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर अभिनव मनोहर ऑफ स्टंप के बाहर गिरी यॉर्कर लेंथ बॉल पर शॉट मारने के चक्कर में अपना बैट स्टंप्स पर ही मार गए। जब ये घटना घटी तब पहली नज़र में सभी को लगा कि अभिनव बोल़्ट की बॉल पर बोल्ड हुए हैं, लेकिन जैसे ही इसका रिप्ले देखा गया तो ये साफ हो गया कि यहां अभिनव ने अपने पैर पर कुल्हाडी मारते हुए स्टंप्स पर अपना बल्ला दे मारा। आप ये वीडियो नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो।
यहां क्लिक करके देखें अभिवन मनोहर कैसे खुद को हिट विकेट करके हुए आउट
Abhinav Manohar was so scared to face Trent Boult that he preferred to get Hit Wicket out
— Mumbai Indians FC (@MIPaltanFamily) April 23, 2025
Now haters will cry this as fixing too#SRHvsMI #SRHvMI pic.twitter.com/kw3Hcb8mOW