लाइव मैच में हुई कॉमेडी, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विकेटकीपर के साथ मस्ती करके सभी को हंसा डाला; देखें VIDEO
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान की टीम ने अपने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सऊद शकील की शानदार 208 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका पर अच्छी बढ़त (149 रन) बना ली है। पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में कुल 461 रन बनाए जिसके दौरान मैदान पर एक बेहद ही मज़ेदार घटना देखने को मिली।
दरअसल, पाकिस्तान टीम की इनिंग के 120 ओवर के दौरान मैदान पर सऊद शकील और अबरार अहमद बल्लेबाज़ी कर रहे थे। यह आखिरी जोड़ी थी। ऐसे में अबरार जितना देर मैदान पर टिकते उतना ही सऊद शकील को रन बनाने का मौका मिल पाता। इसी बीच रमेश मेंडिस ने अपनी एक गेंद पर अबरार को फंसाया। यह गेंद पिच से टकराकर काफी ज्यादा टर्न हुई जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ कुछ ना कर सका।
Trending
रमेश की यह गेंद अबरार के हाथ पर लगकर उनके पैड के बीच अटक गई। यहां श्रीलंका के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने टीम के फेवर में फैसला नहीं दिया। हालांकि इसी बीच जब श्रीलंका के विकेटकीपर सदीरा समरविक्रम ने गेंद को पाकिस्तानी खिलाड़ी के पैड से निकालना चाहा तब अबरार को मस्ती सूझी। वह विकेटकीपर को धकेलने लगे और यह सब देखकर मैदान पर मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई।
Abrar Ahmed & Sadeera Rashen Samarawickrama shared an instance that gave fans a reason to laugh out loud
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 18, 2023
How much more exciting will this #SLvPAK series get? #SonySportsNetwork pic.twitter.com/4w2ihvT1YR
इसी बीच अबरार क्रीज से बाहर आ चुके थे, ऐसे में कहीं ना कहीं श्रीलंका के पास एक मौका था कि वह अबरार को रन आउट कर दें। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जल्दी से परिस्थितियों को समझकर क्रीज में वापस लौटने का सही फैसला किया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बात करें अगर इस मुकाबले की तो श्रीलंका ने गाले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने धनंजय डी सिल्वा की 122 रनों की शतकीय पारी के दम पर 312 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान का स्कोर पहली इनिंग में 461 रन रहा। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका अपनी दूसरी इनिंग में 3 विकेट खोकर 94 रन बना चुकी है, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यहां से मेजबान टीम मैच में वापसी कर पाती है या नहीं।