Aiden Markram Catch Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन, सोमवार, 24 नवंबर को मेहमान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़कर महफिल लूट ली। गौरतलब है कि मार्कराम के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मार्कराम का ये कैच भारतीय टीम की पहली इनिंग के 42वें ओवर में देखने को मिला। यहां साउथ अफ्रीका के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मार्को यानसेन गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने नितीश कुमार रेड्डी को चौथा गेंद बॉडी लाइन पर एक शॉर्ट बॉल डालकर सरप्राइज किया। मार्को की इस गेंद का नितीश के पास कोई जवाब नहीं था जिस वज़ह से वो सिर्फ संघर्ष करते दिखे।
इसके बाद होना क्या था, वो गेंद नितीश के ग्लव्स से टकराई और फिर हवा में उड़ती हुई सेकेंड स्लिप पर तैनात खिलाड़ी एडेन मार्कराम के दाईं और गई। यहां पर ही एडेन मार्कराम का सुपरमैन अंदाज देखने को मिला जो कि पहले दौड़ते हुए बॉल के पास पहुंचे और फिर उन्होंने डाइव करके एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। आप मार्कराम के कैच का ये वीडियो नीचे देख सकते हो।