Andre Fletcher Six Video: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 टूर्नामेंट का छठां मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया था जहां सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ आंद्रे फ्लेचर ने एक बेहद ही बड़ा मॉन्स्टर छक्का जड़ा। गौरतलब है कि यहां आंद्रे फ्लेचर के बैट से टकराने के बाद गेंद स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में आंद्रे फ्लेचर ने अपनी टीम के लिए 19 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 131.58 की स्ट्राइक रेट से 25 रनों की पारी खेली। इसके बाद इनिंग की 5.2 ओवर में वो खैरी पियरे की गेंद पर बोल्ड होकर आउट हुए।
इसी बीच आंद्रे फ्लेचर ने पहले ओवर की छठी गेंद पर बॉलर केओन गैस्टन समेत स्टेडियम में मौजूद सभी खिलाड़ी और दर्शकों को अपनी बाजुओं की ताकत दिखाई और लॉन्ग ऑन की तरफ एक गगनचुंबी छक्का जड़ा।