इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच ईडन गार्डन में खेला गया था जिसे गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में विजय शंकर (51*) और डेविड मिलर (32*) ने आखिरी ओवर में तूफानी पारी खेली जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने मैच जीत लिया, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसके दौरान केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल अपना आपा खो बैठे और काफी गुस्सा करते नज़र आए।
दरअसल, यह घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। आंद्रे रसल अपने कोटे का तीसरा ओवर कर रहे थे। यहां पहली गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को फंसाया। रसल की गेंद पर मिलर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बॉल को मिस हिट कर बैठे। इसके बाद गेंद हवा में काफी ऊंची उठी, यहां सुयश के पास गेंद को लपककर टीम के लिए एक बड़ा विकेट हासिल करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।
आंद्रे रसल यह देखकर काफी नाराज हुए। रसल ने कैच ड्रॉप होने के बाद काफी गुस्से में रिएक्शन दिया। हाथों से बड़ा मौका जाता देख टीम के कप्तान नितीश राणा भी काफी निराश हुए, वहीं सुयश भी काफी दुखी नज़र आए। सुयश मुकाबले में गेंदबाज़ी से भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 37 रन लुटाए।
— The Game Changer (@TheGame_26) April 29, 2023