Advertisement

4,4,W: अर्शदीप सिंह ने डरबन में लगाई दहाड़, एडेन मार्कराम को OUT करके लिया बदला; देखें VIDEO

अर्शदीप सिंह ने डरबन में एडेन मार्कराम से बदला लेते हुए उनका विकेट चटकाया। वो टी20 इंटरनेशनल में 88 विकेट चटका चुके हैं।

Advertisement
4,4,W: अर्शदीप सिंह ने डरबन में लगाई दहाड़, एडेन मार्कराम को OUT करके लिया बदला; देखें VIDEO
4,4,W: अर्शदीप सिंह ने डरबन में लगाई दहाड़, एडेन मार्कराम को OUT करके लिया बदला; देखें VIDEO (Arshdeep Singh vs Aiden Markram)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 09, 2024 • 12:23 PM

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20I) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक बार फिर पहले ही ओवर में ब्लू आर्मी को सफलता दिलवाई और एडेन मार्कराम (Aiden Markram) से बदला लेते हुए उनका विकेट चटकाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 09, 2024 • 12:23 PM

दरअसल, इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक छोटी जंग देखने को मिली, जिसके दौरान आखिर में अर्शदीप ने आखिरी हंसी हंसी। ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के पहले ओवर में घटी। मेजबान टीम 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी थी, ऐसे में कप्तान एडेन मार्कराम ने अर्शदीप पर दबाव बनाते हुए शुरुआती तीन गेंदों पर एक के बाद एक दो करारे चौके जड़ दिये। यहां अर्शदीप ने भी तेवर दिखाए और एडेन मार्कराम से बदला लिया।

Trending

इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने ओवर की चौथी बॉल लेट स्विंग करवाई जिस पर मार्कराम गच्चा खा गए। वो बॉल को ठीक से खेल ही नहीं पाए जिसके बाद वो उनके बैट का ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है औऱ फैंस अर्शदीप की बॉलिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि 25 वर्षीय अर्शदीप टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल गेंदबाज़ बनने के बेहद करीब हैं। वो भारत के लिए अब तक 57 टी20 मैचों में 88 विकेट चटका चुके हैं और ऐसा करके वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। अगर वो सिर्फ 2 विकेट और चटका लेते हैं तो जसप्रीत बुमराह से भी आगे निकल जाएंगे। इतना ही नहीं, सिर्फ 9 विकेट चटकाकर वो नंबर-1 बन सकते हैं। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड 96 टी20 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है।

Advertisement

Advertisement