Advertisement

Ellyse Perry को लगा झटका, अरुंधति रेड्डी ने डंडे हिलाकर उड़ा दिए होश; देखें VIDEO

अरुंधित रेड्डी ने पर्थ वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। उन्होंने विपक्षी टीम के पहले चार खिलाड़ी को अपने शुरुआती पांच ओवर में आउट किया।

Advertisement
Ellyse Perry को लगा झटका, अरुंधति रेड्डी ने डंडे हिलाकर उड़ा दिए होश; देखें VIDEO
Ellyse Perry को लगा झटका, अरुंधति रेड्डी ने डंडे हिलाकर उड़ा दिए होश; देखें VIDEO (Arundhati Reddy Bowled Ellyse Perry)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 11, 2024 • 11:59 AM

Arundhati Reddy Bowled Ellyse Perry VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया वुमेंस क्रिकेट टीम(AU-W vs IN-W) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार, 11 दिसंबर को पर्थ के WACA स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) ने अपनी कमाल की गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी है। वो मेजबान टीम के टॉप-4 बल्लेबाज़ों का शिकार कर चुकी हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) का नाम भी शामिल है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 11, 2024 • 11:59 AM

जी हां, पिछले मैच में महज़ 75 बॉल में 105 रनों की शतकीय पारी खेलने वाली एलिस पेरी इस बार पर्थ वनडे के दौरान बेहद सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठी। भारतीय टीम को ये सफलता अरुंधति रेड्डी के दम पर मिली। दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 15वें ओवर में घटी।

Trending

अरुंधित काफी अच्छी लय में गेंदबाज़ी कर रहीं थी और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दे चुकी थीं। ऐसे में एलिस पेरी संभलकर खेलते हुए अपनी पारी आगे बढ़ाने की कोशिश करती नज़र आईं। इस प्रेशर सिचुएशन का रेड्डी ने खूब फायदा उठाया। उन्होंने ओवर का दूसरा बॉल बैटर के स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर किया जिस पर पेरी शॉट खेलने के चक्कर में अपने स्टंप खोल बैठीं। फिर होना क्या था, ऑस्ट्रेलियन प्लेयर से छोटी से गलती हुई और रेड्डी की ये बॉल डंडों को हिलाते हुए निकल गई।

ये सब होता देख पेरी के तो मानो होश ही उड़ गए और वो पूरी तरह भौचक्की नज़र आईं। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक अरुंधति रेड्डी 6 ओवर में महज़ 11 रन देकर 4 विकेट चटका चुकी हैं। उन्होंने एलिस पेरी के अलावा जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड और बेथ मूनी का शिकार किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 84 रन बना लिये हैं।

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, किम गार्थ, सोफी मोलिनेक्स, मेगन शूट, अलाना किंग।

Advertisement

Advertisement