आईपीएल 2023 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। गुजरात की जीत के अलावा उनके हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भी चर्चा का विषय रहे। वो अपने पूर्व साथी मुरली कार्तिक के साथ मजाक करते हुए नजर आये। गुजरात के कोच का ये मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले आशीष नेहरा और कार्तिक मैदान पर बातचीत कर रहे थे। वहीं आशीष नेहरा ने मजाकिया अंदाज में कार्तिक को घुटना गलत जगह मार दिया जिस वजह से वो मैदान पर गिर पड़े। उन्हें देखकर आशीष हंसते हुए नजर आये। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। आप वो वीडियो यहाँ देख सकते है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 29, 2023
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81(39) रन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 34(19) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा जोशुआ लिटिल और नूर अहमद 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।