Advertisement
Advertisement

किस्मत का मारा असद वाला! क्रीज के अंदर पहुंचने के बाद भी बल्लेबाज़ हो गया RUN OUT; देखें VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 29वां मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान (PNG vs AFG) के बीच खेला गया था जिसे अफगानी टीम ने 7 विकेट से जीता।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 14, 2024 • 10:52 AM
किस्मत का मारा असद वाला! क्रीज के अंदर पहुंचने के बाद भी बल्लेबाज़ हो गया RUN OUT; देखें VIDEO
किस्मत का मारा असद वाला! क्रीज के अंदर पहुंचने के बाद भी बल्लेबाज़ हो गया RUN OUT; देखें VIDEO (Assad Vala Run Out)
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 29वां मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान (PNG vs AFG) के बीच खेला गया था जिसे अफगानी टीम ने 7 विकेट से जीता। इस मैच के दौरान पापुआ न्यू गिनी के तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए जिसमें से एक टीम के कैप्टन असद वाला (Assad Vala) भी थे।

क्रीज में पहुंचने के बाद भी हो गए रन आउट

Trending


दरअसल, असद वाला PNG की इनिंग के दूसरे ओवर में रन आउट हुए और ये रन आउट काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। ये घटना दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर घटी। मोहम्मद नबी की गेंद पर असद वाला ने कट शॉट खेलकर दो रन लेने के लिए दौड़ लगाई थी। वो ऐसा कर भी चुके थे, लेकिन फिर उन्होंने तीसरा रन लेने की भी कोशिश की। यहां वो गलती कर बैठे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

जब असद वाला तीसरा रन ले रहे थे तब फील्डर ने बाउंड्री से बॉल को थ्रो कर दिया। ये थ्रो विकेटकीपर की तरफ फेंका गया था जिसके बाद विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बॉलर एंड पर डायरेक्ट हिट मारा। ये बॉल सीधा विकेट से टकराया और जब ये हुआ तब असद वाला का बैट क्रीज के अंदर था, लेकिन वो हवा में था। असद वाला की ये गलती उनकी टीम पर भारी पड़ गई और वो रन आउट हो गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PNG को धूल चटाकर सुपर-8 में पहुंची अफगानिस्तान

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानी टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 19.5 ओवर में महज़ 95 रन पर आउट कर दिया। इसके जवाब में अजमतुल्लाह ओमरजाई ने सबसे ज्यादा 36 बॉल पर 49 की पारी खेली और इसके दम पर उन्होंने 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। इसी के साथ अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement