Advertisement
Advertisement
Advertisement

110 किलो के विकेटकीपर ने डाइव मारकर उड़ाए स्टंप्स, Azam Khan की ट्रोलिंग करने वाले ये VIDEO जरूर देखना

CPL 2024 के मुकाबले में आजम खान ने शानदार डाइव करके इमाद वसीम को रन आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
110 किलो के विकेटकीपर ने डाइव मारकर उड़ाए स्टंप्स, Azam Khan की ट्रोलिंग करने वाले ये VIDEO जरूर देख
110 किलो के विकेटकीपर ने डाइव मारकर उड़ाए स्टंप्स, Azam Khan की ट्रोलिंग करने वाले ये VIDEO जरूर देख (Azam Khan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 31, 2024 • 01:35 PM

Azam Khan Video: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान (Azam Khan) को हमेशा ही अपनी फिटनेस के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ये 110 किलो वजनी पाकिस्तानी खिलाड़ी विकेट के पीछे काफी स्लो रहता है जिस वजह से फैंस उन्हें क्रिकेट जैसे खेल के लिए फिट नहीं मानते। हालांकि अब आजम खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर उनके ट्रोलर्स भी उनकी जरूर तारीफ करेंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 31, 2024 • 01:35 PM

दरअसल, मौजूदा समय में आजम खान कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वारियर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और अमेजन वारियर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान आजम खान ने डाइव करके विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ इमाद वसीम को आउट किया।

Trending

ये घटना एंटीगुआ की इनिंग की आखिरी  बॉल पर देखने को मिली। इमाद वसीम लास्ट बॉल पर किसी भी तरह दो रन चुराना चाहता था। ऐसे में उन्होंने शॉट खेलने के बाद तेजी से रन लेने के लिए दौड़ लगाई। इसी बीच बाउंड्री पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने गज़ब फील्डिंग की और तेजी से दौड़कर बॉल पकड़कर विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया।

ये एक अच्छा थ्रो था, लेकिन सटीक नहीं। ऐसे में आजम खान को थोड़ा दूर से बॉल को कलेक्ट करना पड़ा। इसी बीच इमाद वसीम दूसरा रन पूरा करने वाले थे, लेकिन जब तक वो ऐसा करते तब तक 110 किलो के आजम खान ने डाइव करके स्टंप्स उड़ाते हुए उन्हें आउट कर डाला। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पावरहिटर आजम खान बैटिंग से फ्लॉप रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए सिर्फ 9 बॉल पर 9 रन ही बनाए। शमर स्प्रिंगर की एक बॉल उनकी गर्दन पर लगी थी जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे। इसी बीच वो बोल्ड भी हो गए थे।

अमेजन वारियर्स ने आखिरी बॉल पर जीता रोमांचक मैच

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में गुयाना अमेजन वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद एंटीगुआ की टीम के लिए फखर जमान (40), कोफी जेम्स (37), और इमाद वसीम (40) ने शानदार पारी खेली। इसके दम पर एंटीगुआ की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। इसके जवाब में अमेजन वारियर्स की टीम के लिए शाई होप (41), रोमारियो शेफर्ड (32) और ड्वेन प्रिटोरियस (20) ने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर ये मैच लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीता दिया।

Advertisement

Advertisement