Azam Khan Video: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान (Azam Khan) को हमेशा ही अपनी फिटनेस के कारण ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ये 110 किलो वजनी पाकिस्तानी खिलाड़ी विकेट के पीछे काफी स्लो रहता है जिस वजह से फैंस उन्हें क्रिकेट जैसे खेल के लिए फिट नहीं मानते। हालांकि अब आजम खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर उनके ट्रोलर्स भी उनकी जरूर तारीफ करेंगे।
दरअसल, मौजूदा समय में आजम खान कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वारियर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और अमेजन वारियर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान आजम खान ने डाइव करके विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ इमाद वसीम को आउट किया।
ये घटना एंटीगुआ की इनिंग की आखिरी बॉल पर देखने को मिली। इमाद वसीम लास्ट बॉल पर किसी भी तरह दो रन चुराना चाहता था। ऐसे में उन्होंने शॉट खेलने के बाद तेजी से रन लेने के लिए दौड़ लगाई। इसी बीच बाउंड्री पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने गज़ब फील्डिंग की और तेजी से दौड़कर बॉल पकड़कर विकेटकीपर की तरफ थ्रो किया।