Azam Khan Catch: खेल और फिटनेस एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं, लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें कई भारी भरकम खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के दौरान भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली। दरअसल, इस टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में गाले ग्लेडियेटर्स (Galle Gladiators) के भारी भरकम विकेटकीपर आजम खान (Azam Khan) ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
आजम खान का यह कैच कैंडी फाल्कंस की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला। गाले ग्लेडियेटर्स के लिए लक्षण संदकन बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद को फाल्कंस के बल्लेबाज़ आंद्रे फ्लेचर ठीक तरह से पढ़ नहीं सके जिसके बाद यह गेंद उनके बैट के किनारे से टकराई और विकेट के पीछे चली गई। यहां भारी भरकम आजम खान ने चुस्ती दिखाई और अपने दाएं ओर डाइव करते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। यह कैच देखकर आंद्रे फ्लेचर भी हैरान नज़र आए।
Sensational Grab from Azam Khan!!!
— OneCricket (@OneCricketApp) December 12, 2022
pic.twitter.com/AQgNvWdfnP
घायल हुए आजम खान: इस मुकाबले के दौरान आजम खान के साथ एक दुर्घटना भी घटी। दरअसल, विकेटकीपिंग के दौरान एक गेंद उनके सिर पर आकर टकराई जिसके बाद वह गंभीर चोटिल हो गए और उन्हें इस कारण मैदान भी छोड़ना पड़ा। आजम खान को स्ट्रेचर पर लेटाकर मैदान के बाहर लेकर जाना पड़ा। वह बिना हेल्मेट के विकेटकीपिंग कर रहे थे।