Advertisement

हाथों में आ गई थी बॉल, फिर भी बाबर आज़म ने टपका दिया कैच; देखें VIDEO 

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने काफी खराब फील्डिंग की। इसी बीच बाबर आज़म ने तो हाथ में आया कैच ही छोड़ दिया।

Advertisement
हाथों में आ गई थी बॉल, फिर भी बाबर आज़म ने टपका दिया कैच; देखें VIDEO 
हाथों में आ गई थी बॉल, फिर भी बाबर आज़म ने टपका दिया कैच; देखें VIDEO  (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 25, 2024 • 12:21 PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है जहां एक बार फिर मेजबान टीम पाकिस्तान को अपनी खराब फील्डिंग के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की पहली इनिंग के दौरान पाकिस्तान ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन कैच टपकाए जिसमें से एक तो टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी बाबर आज़म (Babar Azam) के हाथों से छूटा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 25, 2024 • 12:21 PM

बाबर आज़म ने हाथों में आया कैच टपकाया वो भी बांग्लादेश टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम का। ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 142वें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए आगा सलमान बॉलिंग कर रहे थे और उन्होंने तीसरी बॉल पर मुशफिकुर को फंसा लिया था। ये बॉल बांग्लादेशी बैटर के बैट से लगकर सीधा विकेट के पीछे लेग स्लिप की तरफ गई।

Trending

यहां बाबर आज़म तैनात थे और उनके पास एक आसान कैच पकड़कर मुशफिकुर को वापस पवेलियन भेजने का मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। बाबर आज़म ने हाथों में आया बेहद आसान कैच टपका दिया जिसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ का मुंह लटक गया। आपको बता दें कि अगर बाबर ये कैच पकड़ लेते तो मुशफिकुर 150 रन के निजी स्कोर पर आउट हो जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ औऱ उन्होंने 191 रन जड़ दिये। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कैप्टन शान मसूद भी बाबर की खराब फील्डिंग के कारण काफी गुस्से में दिखे। वो टीम के हेड कोच से ड्रेसिंग रूम में इस पर गुस्से में बात करते दिखे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान की टीम ने मुशफिकुर के अलावा मेहदी हसन मिराज औऱ मोमिनुल हक को भी एक-एक जीवनदान दिया था। बात करें अगर बाबर आज़म की बैटिंग की तो वो पहली इनिंग में 2 बॉल पर जीरो पर आउट हुए, वहीं दूसरी इनिंग में भी वो 50 बॉल खेलकर सिर्फ 22 रन ही जोड़ पाए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की दूसरी इनिंग का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन हो गया है।

Advertisement

Advertisement