WATCH: ग्लव्स उतारकर फेंके और गुस्से से चेहरा हो गया लाल, PSL में OUT होकर बाबर आज़म ने मचाया बवाल
PSL के एक मैच के दौरान बाबर आज़म आउट होने के बाद बेहद गुस्सा हो गए जिसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बवाल काटा।
Babar Azam Run Out: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में रनों का अंबार लगा रहे हैं। बीते सोमवार (11 मार्च) पीएसएल में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और कराची किंग्स (Karachi Kings) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था जिसमें भी बाबर ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि यहां रन आउट होने के बाद वो अपना आपा खो बैठे और बेहद गुस्से में नजर आए।
बाबर ने काटा बवाल
Trending
कराची किंग्स के खिलाफ मैच में बाबर आज़म ने 46 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद इनिंग के 14वें ओवर में बाबर रन आउट हो गए जिसके बाद उनका ये रिएक्शन सामने आया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाबर रन आउट होने के बाद बेहद गुस्से में देखे जा सकते हैं। आलम ये था कि बाबर ड्रेसिंग रूम में भी बवाल काटते नजर आए और उन्होंने वहां पहुंचकर अपने ग्लव्स भी उतारकर गुस्से में जमीन पर फेंक दिये।
babar in anger is better than netflix pic.twitter.com/4zMSRkgFX8
— tifi (@BA_56__) March 11, 2024
आपको बता दें कि बाबर आज़म एक बड़ी इनिंग ना खेल पाने के कारण निराश थे यही वजह है वो अर्धशतक ठोकने के बाद भी बेहद नाराज नज़र आए। बाबर टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बैट से 9 इनिंग में 62.25 की औसत से 498 रन निकले हैं।
पेशावर ने जीता मैच
ये भी जान लीजिए कि पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स के खिलाफ कप्तान बाबर आज़म की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 147 रन बनाए थे जिसके जवाब में कराची किंग्स के लिए टिम सेफर्ट (41) और इरफान खान (39) ने तूफानी पारी खेली। हालांकि इन सब के बावजूद कराची किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना सकी और ये करीबी मैच आखिरी ओवर में 2 रनों से गंवा बैठी।