Ben McDermott: इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसके दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हैम्पशायर ने बर्मिंघम बियर्स को 104 रनों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में हैम्पशायर के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने बनाए। मैकडरमोट ने 61 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर टीम 186 के बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि मैकडरमोट ने अपनी पहली 8 बॉल पर महज 1 रन ही जोड़ा था।
जी हां, हैम्पशायर के लिए तूफानी अर्धशतक जड़ने वाले बेन मैकडरमोट ने अपनी पारी की शुरुआत घोड़े की तरह तेज तर्रार रफ्तार में नहीं बल्कि किसी कछुए की तरह धीमी की थी। लेकिन महज़ 8 बॉल खेलने के बाद मैकडरमोट ने अपने बल्ले से हल्ला करना शुरू किया और देखते ही देखते 36 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए।
बेन मैकडरमोट ने बर्मिंघम बियर्स के गेंदबाज़ों की क्लास लगाते हुए 36 गेंदों पर 61 रन बनाए। इस दौरान बेन के बल्ले से 6 चौके और 4 बड़े छक्के देखने को मिले। बेन ने शुरुआती 8 बॉल पर 1 रन बनाया था, लेकिन अगली 28 गेंदों पर उन्होंने 60 रन जड़ते हुए गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया। बेन मैकडरमोट के अलावा जो वेदरली ने 47 रनों की पारी खेली।
From 1 off 8 61 off 36
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 8, 2022
Take a bow, Ben McDermott @hantscricket | #Blast22 pic.twitter.com/0wZXmin7P8