4,4,6: मिस्ट्री स्पिनर की Mystery हुई गुल, भानुका राजपक्षे ने सुनील नरेन को दिखाए दिन में तारे
भानुका राजपक्षे ने सुनील नरेन के खिलाफ आक्रमक अंदाज में चौके-छक्कों की बारिश की। अपनी इनिंग में राजपक्षे ने 50 रन बनाए।
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मुकाबले में लंकाई बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन पर काफी भरे पड़े। इस मैच में भानुका ने 156.25 की स्ट्राइक रेट से केकेआर के गेंदबाज़ों की पिटाई करके तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने सुनील नरेन का भी कोई लिहाज नहीं किया। राजपक्षे ने नरेन के पहले ओवर में एक से बढ़कर एक तीन बड़े शॉट्स लगाकर 14 रन बटोरे।
नरेन और भानुका के बीच यह मिनी बैटल पंजाब किंग्स के पावरप्ले के दौरान देखने को मिला। नरेन इनिंग का पांचवां ओवर करने आए थे यहां उन्होंने लंकाई बल्लेबाज़ को अपनी पहली दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाने दिया। इसके बाद भानुका ने पलटवार किया और तीसरी गेंद पर आगे बढ़कर चौका मारा।
Trending
Bhanuka Rajapaksa smashed 4,4,6 in the same over against Sunil Narine. pic.twitter.com/IkkoPC5hh1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2023
भानुका यहीं पर ही नहीं रुके और अगली तीन गेंदों में से दो पर भी कदम निकालकर पहले चौका और फिर बड़ा छक्का जड़ दिया। यही वजह है ओवर में तीन अच्छी डॉट गेंद डालने के बावजूद मिस्ट्री स्पिन सुनील नरेन इस बैटल में बेबस दिखे। बता दें कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का बल्ला सिर्फ नरेन के खिलाफ ही नहीं बल्कि केकेआर के सभी गेंदबाज़ों के खिलाफ खूब बोला।
Maiden IPL Fifty For Bhanuka Rajapaksa#CricketTwitter #IPL2023 #PBKSvKKR pic.twitter.com/wnG22q7uIW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
भानुका ने अपनी पारी में 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर पूरे 50 रन बटोरे जिसके बाद उमेश यादव ने 11वें ओवर में रिंकू सिंह के हाथों उन्हें कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। भानुका के अलावा शिखर धवन ने भी टीम के लिए 40 रनों की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज़ी करने आए सिमरन सिंह ने भी तूफानी अंदाज में 12 गेंदों पर 23 रन ठोके। वहीं बात करें अगर सुनील नरेन की तो वह इस मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 40 रन देकर सिर्फ एक सफलता हासिल की।