हेमिल्टन, 11 दिसम्बर| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सेडन पार्क मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी आठ विकेट खोकर 291 रनों पर घोषित कर वेस्टइंडीज को 444 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज ने दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 414 रन बनाने हैं।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने चार के कुल योग पर कीरन पावेल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। ट्रेंट बाउल्ट ने पावेल को खाता खोलने का मौैका न देते हुए टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवाया। हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके बाद, साउथी ने शिमरोन हेटमेर को 27 के कुलयोग पर आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। कप्तान क्रैग ब्राथवेट (नाबाद 13) और शाई होप (नाबाद 1) ने बिना कोई विकेट गंवाए स्टम्प्स तक टीम को 30 का स्कोर दिया।