पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल जानी है जिससे पहले पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर XI के बीच एक चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मनुका ओवल, कैनबरा में हो रहा है जहां कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने एक करिश्माई कैच पकड़कर सभी फैंस का दिल जीत लिया है। कैमरून बैनक्रॉफ्ट के कैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्रिकेट.कॉम.एयू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है। बैनक्रॉफ्ट ने ये कैच पाकिस्तान की इनिंग के 90वें ओवर में पकड़ा था। नाथन मैकएंड्रू के ओवर की चौथी गेंद पर फहीम अशरफ अपने बल्ले का एज लगा बैठे थे। बैट के किनारे से टकराने के बाद ये गेंद सीधा फर्स्ट स्लिप की तरफ गई।
A Cameron Bancroft screamer on the stroke of stumps!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2023
Pakistan finish 6-324 after day one in Canberra #PMXIvPAK pic.twitter.com/L76EpNlkv0
बेनक्रॉफ्ट स्लिप पर तैनात थे। ऐसे में जैसे ही उन्होंने ये गेंद अपनी दाई तरफ आती देखी तो उन्होंने दाई तरफ कूद लगा दी। विकेटकीपर ने भी गेंद को लपकने के लिए कूद लगाई थी, लेकिन तब तक बैनक्रॉफ्ट गेंद को पकड़ चुके थे। बैनक्रॉफ्ट का ये कैच बेहद गजब था, उनका रिएक्शन काफी तेज था। जिस वजह से अब हर कोई बैनक्रॉफ्ट की खूब तारीफ कर रहा है।