रिटायर्ड हर्ट हुआ कैरेबियाई बल्लेबाज़, लाइव मैच में कैमरून ग्रीन ने सिर पर मारी खतरनाक बाउंसर
नक्रमा बोनर (Nkrumah Bonner) के सिर पर एक खतरनाक बाउंसर गेंद लगी जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
Nkrumah Bonner Retire Hurt: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां मुकाबले के दूसरे दिन एक अप्रिय घटना देखने को मिला। दरअसल, वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए खिलाड़ी नक्रमा बोनर (Nkrumah Bonner) के सिर पर एक खतरनाक बाउंसर गेंद लगी जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा। यह गेंद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने फेंकी थी।
रियाटर्ड हर्ट हुआ बल्लेबाज़: यह घटना कैरेबियाई पारी के 34वें ओवर में घटी। ब्रेथवेट के साथ बोनर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। कैमरून ग्रीन अपना पहला ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने बल्लेबाज़ को चकित किया। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक तेज तर्रार बाउंसर फेंका। यह गेंद 139.5 की स्पीड से डिलीवर की गई थी। बल्लेबाज़ पेस को पढ़ नहीं सका और यह गेंद पर्थ की पिच पर पकड़कर सीधा बल्लेबाज़ के हेल्मेट से जा टकराई। एक नज़र देखने पर बोनर ठीक नज़र आए, लेकिन इसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
Trending
UPDATE: Bonner is retiring hurt. Fingers crossed we see him again later #AUSvWI https://t.co/LNBHYBQC11
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 2, 2022
बता दें कि नक्रमा बोनर तेजनारायण चंद्रपॉल (51) के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे थे। बोनर ने रिटायर हर्ट होने से पहले 47 गेंदों का सामना करके दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। इससे पहले चंद्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े थे। तेजनारायण चंद्रपॉल के अलावा क्रेग ब्रेथवेट ने 64 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रनों का पहाड़: पर्थ के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, लेकिन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने यहां रनों का अंबार लगाया। मेजबानों ने अपनी पहली इनिंग में मार्नस लाबुशेन (204) और स्टीव स्मिथ (200) के दोहरे शतक के दम पर 4 विकेट के अनुसार पर 598 रन बनाए थे। इसके अलावा ट्रेविड हेड ने 99 और सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने 65 रन बनाए थे।