Chamika Karunaratne Injured: अक्सर ही खेल के मैदान पर खिलाड़ियों को चोट लग जाती है। लेकिन कई बार यह चोट गंभीर होती है जिस कारण चोटिल शख्स को अस्पताल तक भर्ती करना पड़ जाता है। ऐसी ही एक ओर दर्दनाक घटना क्रिकेट मैच के दौरान घटी। यह घटना लंका प्रीमियर लीग के एक मैच में हुई जिसके दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने गंभीर घायल हो गए और कैच पकड़ने के प्रयास में गेंद उनके मुंह पर जा लगी जिसके कारण उनके 4 दांत टूट गए।
वायरल हुआ वीडियो: यह घटना गॉल ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कन के बीच खेले गए मुकाबले में घटी। ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज़ नुवानीडु फर्नांडो ने ब्रेथवेट की गेंद पर मिस टाइम किया था। गेंद हवा में ऊपर गई जिसके बाद चमिका करुणारत्ने बॉल के नीचे आए। इस दौरान वह कैच की लाइन को समझ नहीं सके जिसके बाद यह गेंद सीधा उनके मुंह पर आ टकराई। चमिका ने कैच तो पकड़ लिया, लेकिन जब कैमरे में वह कैद हुए तब पता चला कि उनके मुंह से काफी खून निकल रहा है। उन्हें ग्राउंड छोड़ना पड़ा और अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहां पता चला कि उनके 4 दांत टूट चुके हैं।
Chamika Karunaratne lost 4 teeth while taking a catchpic.twitter.com/WFphzmfzA1
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) December 8, 2022
रोहित शर्मा भी हुए थे चोटिल: हाल ही में भारत बांग्लादेश दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी बुरी तरह चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान एक गेंद उनके अंगूठे पर आकर लगी थी जिसके बाद वहां से खून निकलना शुरू हो गया था, रोहित को भी मैदान छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा था। लेकिन उन्होंने मुश्किल समय में टीम के लिए बल्लेबाज़ी करके अर्धशतकीय पारी खेली थी।