भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इसी बीच बेंगलुरु के मैदान पर सीएसके-सीएसके के नारे गूंज उठे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन कीवी टीम की पहली इनिंग के दौरान देखने को मिली। मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए 15वां ओवर करने आए थे। इसी बीच कॉनवे ने सिराज की तीसरी बॉल पर एक चौका जड़ दिया। यहां गेंदबाज़ नाराज़ हो गया। उन्होंने अगली बॉल कॉनवे को फेंकी जिसके बाद उन्होंने कीवी खिलाड़ी से कुछ शब्द भी कहे।
यहां जहां एक तरफ सिराज काफी गुस्से में दिखे, वहीं दूसरी तरफ कॉनवे बिल्कुल शांत नज़र आए। उन्होंने सिराज को कोई खास जवाब नहीं दिया। हालांकि इसी बीच बेंगलुरु के मैदान पर सीएसके-सीएसके के नारे लगने शुरू हो गए। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि डेवोन कॉनवे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने उनके लिए काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है।
CSK CSK CSK
— Pavan (@pavantxt) October 17, 2024
I missed it. We missed it. We all missed it. Cricket is back. pic.twitter.com/KU9SthgIPP